आवाज ए हिमाचल
10 जुलाई। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण पंजाब में लागए गए वीकेंड कर्फ्यू व नाइट कर्फ्यू को पूरी तरह हटा दिया गया है। शुक्रवार की इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने सोमवार से चार दीवारी के अंदर 100 लोगों और बाहर 200 लोगों के जमा होने की अनुमति दे दी है। राजनीतिक रैलियों या विरोध प्रदर्शनों के दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले नेताओं के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को दिए।
मुख्यमंत्री ने बार, सिनेमा हाल, रेस्तरां, स्पा, स्विमिंग पूल, जिम, मॉल, खेल संकुल, संग्रहालय, चिडि़याघर आदि खोलने के निर्देश दिए, पर इसके लिए कर्मचारियों व आगंतुकों ने वैक्सीन का कम से कम एक डोज लिया हो।मुख्यमंत्री ने कहा कहा कि 20 जुलाई को फिर स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी के लिए हर समय मास्क पहने रहना सुनिश्चित करना होगा।