आवाज ए हिमाचल
10 जुलाई। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने कोरोना की स्थिति पर नजर रखने के लिए जिलों में निगरानी कमेटियां बनाने के आदेश दिए हैं। हाई कोर्ट ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में स्थानीय निगरानी समितियां अधिक उपयोगी साबित होंगी, इसलिए प्रत्येक जिला के लिए एक जिला निगरानी समिति का गठन किया जाए। इन समितियों में प्रत्येक जिला के उपायुक्त, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और जिला मुख्यालय पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शामिल होंगे।
यदि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक हैं और समिति में भाग लेने के इच्छुक नहीं हैं, तो वह अपनी ओर से किसी व्यक्ति को नामित भी कर सकते हैं। संबंधित उपायुक्त समिति के अध्यक्ष होंगे। हाई कोर्ट ने कोरोना संक्रमण के चलते चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई के पश्चात कहा कि कोर्ट कोरोना संक्रमण को रोकने के संबंध में राज्य द्वारा किए गए कार्यों से अवगत है और इस तथ्य से भी अवगत है कि अभी और भी बहुत कुछ किए जाने की आवश्यकता है।