आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरियाल,ख़बरू
09 जुलाई।शाहपुर के ख़बरू झरना में डूबे युवक के पिता घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्हें अपने बेटे के डूबने का यकीन ही नहीं हुआ।जब युवक के पिता बलविन्द्र ऊपर पहुंचे तो ठंड व अंधेरा हो गया था।इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से पूरी जानकारी हासिल की।इस दौरान उन्हें यकीन ही नही हुआ कि उनका बेटा पानी में डूब गया है।उन्होंने स्थानीय लोगों के सामने हाथ जोड़े तथा अपील की कि उनका बेटा पानी में नहीं डूब सकता,वे इधर,उधर गिरा होगा तथा पानी में ढूंढने की बजाए उसे आगे पीछे ढूंढे, जिस पर स्थानीय लोगों ने आस-पास भी युवक की तलाश की,लेकिन उनका कोई अता पता नहीं चल पाया।
SHO के निवेदन के बाद दूसरे दिन रेस्क्यू अभियान छेड़ने पर राजी हुए पिता
अंधेरा होने व स्थानीय लोगों के सारे प्रयास असफल रेहने के बाद पुलिस थाना प्रभारी त्रिलोचन सिंह ने मृतक के पिता से अपील की कि वे आज रात यहीं पास के गांव में रुके तथा सुबह जल्द ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया जाएगा।जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पिता व रिस्तेदारो को गढघुन स्थित केलंग मंदिर की सराय में ठहराया गया
सुबह साढ़े आठ बजे बोह से ख़बरू के लिए रवाना हुई NDRF की टीम
शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे एनडीआरएफ की टीम बोह से ख़बरू के लिए लिए रवाना हुई।इस दौरान एसडीएम शाहपुर डॉ मुरारी लाल,नायब तहसीलदार व एसएचओ त्रिलोचन सिंह भी ख़बरू के लिए रवाना हो गए।पौने 10 बजे ख़बरू में रेस्क्यू शुरू हुआ तथा अढ़ाई घँटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।