ख़बरू झरना के पानी में 24 घँटे तक फंसा रहा डढ़म्ब के केशव का शव

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

तरसेम जरियाल,ख़बरू

09 जुलाई।शाहपुर के प्रसिद्ध ख़बरू झरना में वीरवार दोपहर को डूबे डढ़म्ब निवासी युवक का शव करीब 24 घँटे तक फंसा रहा।पिछले कई सालों से शांत दिखने वाले इस झरने का यह रौद्र रूप देखकर स्थानीय लोग भी हैरान रह गए।अहम यह है कि ख़बरू झरने के एक-एक कोने से बाकिफ स्थानीय युवा भी युवक के शव को पानी में तलाश नहीं कर पाए तथा एनडीआरएफ का सहारा लेना पड़ा।


हादसा वीरवार दोपहर दो बजे के लगभग हुआ है।डढ़म्ब निवासी केशव वर्मा सपुत्र अपने साथियों के साथ बोह घाटी स्थित ख़बरू झरना में घूमने गए थे।केशव ख़बरू पहुंचते ही झरने में नहाने के लिए उतर गए तथा चंद मिनटों में ही गायब हो गए।बताया जा रहा है कि उस समय कई और लोग भी नहा रहे थे,लेकिन केशव कब गायब हुआ किसी को पता तक नहीं लग पाया।हालांकि केशव ने ऊपर आने के लिए हाथ ऊपर किए थे तथा साथ बैठी एक लड़की ने हाथों को देखा भी था,तथा जब तक वे इस बारे लोगों को बताती केशव पानी में गायब हो गए थे।केशव को गायब देख उनके साथियों ने उसकी तलाश शुरू कर दी,इस दौरान स्थानीय निवासी करनैल भी पानी मे कूद गए थे उनकी तलाश शुरू कर दी,लेकिन केशव का कही कोई पता नहीं चल पाया।हादसे के बाद वहां घूमने आए सभी लोग वापस हो लिए तथा किसी ने इस हादसे की सूचना दो करीब एक किलोमीटर नीचे गढघुन गांव के लोगों को दी।सूचना मिलते ही गढघुन,मोरछ,भंगार व बोह के युवा ख़बरू की तरफ दौड़ गए।इस दौरान पंचायत प्रधान, उपप्रधान भी ख़बरू के लिए रवाना हो गए।स्थानीय युवकों ने ख़बरू पहुंचते ही युवक की तलाश के लिए पानी में कूद पड़े,लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया।
शाम करीब साढ़े 6 बजे दरिणी व शाहपुर से थाना प्रभारी त्रिलोचन सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ख़बरू पहुंच गया।इसी बीच मृतक के पिता व रिश्तेदार भी ख़बरू पहुंच गए।ठंड व अंधेरा अधिक होने के कारण स्थानीय लोग रेस्क्यू नहीं कर पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *