आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
09 जुलाई । योग भारती हिमाचल का 7 दिवसीय योग प्रशिक्षण वर्ग 24 जुलाई रात्रि से 31 जुलाई रात्रि तक करने जा रहा है। योग भारती हिमाचल के संरक्षक श्रीनिवास मूर्ति ने बताया कि योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्दती द्वारा अपने घर का वैद्य बनने का सुनहरा अवसर मिल सकेगा।प्रशिक्षण शिविर में योग के मूलभूत सिद्धान्त, अष्टांग योग, षट्कर्म, पंचकर्म, आयुर्वेद, मानव शरीर रचना, पंचतत्व, पंचकोश, पंचप्राण, सप्तधातु, योग दर्शन, प्राणायाम रहस्य, योगासन, सूक्ष्म व्यायाम, पारंपरिक व्यायाम, एक्यूप्रेशर एवं न्यूरोथेरेपी का संक्षिप्त परिचय दिया जाएगा |
इसके साथ ही आदर्श योग शिक्षक बनने का सुनेहरा मौका मिलेगा और अनुभवी योग शिक्षकों, योगाचार्यों एवं प्राकृतिक चिकितसों द्वारा सत्र लिये जाएंगे। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद सह-योग शिक्षक प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। अभ्यास से संम्बन्धित पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएगी। रजिस्ट्रशन की अंतिम तिथि 20 जुलाई तक आवेदन कर सकेगे।