आवाज़ ए हिमाचल
08 जुलाई। भारत के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय 25 एथलीट एशियन और वर्ल्ड चैंपियनशिप सहित अन्य इंवेट के लिए तैयारी करने धर्मशाला पहुंच गए हैं। नेशनल-इंटरनेशनल एथलीट सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में सुबह-शाम मेहनत कर रहे हैं। खिलाडिय़ों के शेड्यूल के तहत वह एक से डेढ़ महीने तक हाई एल्टीच्यूड में प्रैक्टिस करेंगे। ओलपिंयन तजिंद्र सिंह तूर, लंबी दूरी की धाविका ओपी जेयसा, हरमीलन कौर और सीमा सहित अन्य खिलाड़ी यहां अभ्यास करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं।
धौलाधार की वादियों में बसे समुद्र तल से लगभग 1500 मीटर हाइट पर स्थित खेल नगरी धर्मशाला के सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला में आने वाले दिनों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट सुबह-शाम सहित दिन को भी कड़ा अभ्यास करते हुए नज़र आएंगे। एथलीट नेशनल एकेडमी पटियाला व हरियाणा सहित देश के विभिन्न हिस्सों से धर्मशाला में पहुंचे हैं।