आवाज़ ए हिमाचल
07 जुलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कांग्रेस की युवा शाखा के दो नेताओं पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार भिलाई के खुर्सीपार निवासी अश्विनी कुमार कौशल और संतोषी पारा केंप 2 निवासी भूपेंद्र देवांगन ने इस मामले की शिकायत की दर्ज कराई थी।
शिकायत में कहा गया था कि वर्ष 2016 में मोहम्मद शाहिद और जुल्फिकार ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख 35 हजार रुपये उनसे लिए थे। लेकिन जब भर्ती हुई तो उनकी नौकरी नहीं लगी। इसके बाद से वे अपने पैसे मांग रहे थे लेकिन पैसे नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज करवा दी ।