आवाज ए हिमाचल
03 जून। जापान के शिज़ुओका प्रान्त के अटामी शहर में एक भीषण भूस्खलन के बाद लगभग 20 लोग लापता हैं। जापान के प्रशांत तट पर भारी बारिश के कारण यह भूस्खलन हुआ था। यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे हुआ जिसमें 10 घर नष्ट हो गए।आपातकालीन कर्मचारियों ने क्षेत्र में एक बचाव अभियान शुरू किया और प्रान्त के अधिकारियों ने जापान सेल्फ-डिफेंस फोर्सेस से सहायता के लिए कहा है।
शहर के कला संग्रहालय को एक अस्थायी आश्रय शिविर में बदल दिया गया है जिसमें अब तक 14 लोगों को सुरक्षित रखा गया है। मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 48 घंटों में शिज़ुओका प्रान्त में कम से कम 300 मिलीमीटर बारिश हुई है ।