आवाज़ ए हिमाचल
01 जुलाई । झारखंड में कोरोना मामलों कमी होते ही सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नाम से लागू लॉकडाउन में छूट देते हुए एक जुलाई से रविवार को छोड़कर सभी दुकानों को रात्रि आठ बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है। इसके अलावा सिनेमा हॉल, बार, मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां को भी राज्य में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने तथा राज्य के भीतर बसों के परिचालन की अनुमति दी गई है।
झारखंड सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बीते दिन शाम को हुई राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति में आए सुधार को देखते हुए अगले आदेश तक तमाम छूटें देने की घोषणा की गई है।