आवाज़ ए हिमाचल
मदन मैहरा,परवाणू
29 जून।सोलन ज़िला के एक कांग्रेसी पूर्व विधायक के भतीजे द्वारा सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ लिखे अपशब्द मामले ने तूल पकड़ लिया है।इंटक के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह ने उक्त युवक के खिलाफ डीसीपी परवाणू को शिकायत सौंप दी है।हरदीप बाबा ने पुलिस से उक्त युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।हरदीप सिंह ने बताया कि वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके है तथा वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है।उनके खिलाफ अमर्यादित व असभ्य टिप्पणी सहन नहीं की जा सकती।उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के खिलाफ अपशब्द लिखने वाला पूर्व संसदीय सचिव रहे स्वर्गीय लज्जा राम का पोता व पूर्व विधायक राम कुमार का भतीजा है।उन्होंने कहा कि जिस तरह से सुशील सपुत्र हरभजन सिंह निवासी हरिपुर संदोल बद्दी ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखकर उनकी छबि धूमिल करने का प्रयास किया है,वे असहनीय है।उन्होंने कहा कि इस युवक के खिलाफ उन्होंने पुलिस थाना परवाणू में शिकायत देकर मामला दर्ज करने की मांग की है।
उधर,DSP योगेश रोल्टा ने कहा कि उन्हें इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हरदीप बाबा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से शिकायत मिली है।इस मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।इस मौके पर कसौली कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा,नगर परिषद अध्यक्ष निशा, युवा इंटक के अध्यक्ष यश पाल ठाकुर सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।