आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
29 जून । बिलासपुर जिला से अब तक 173210 लोगों के कोविड-19 के सैंपल जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 लैब शिमला भेजे गए, उनमें से 160307 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 12640 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दरोच ने बताया कि 260 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है तथा 12431 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला में कुल 215337 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें से 60 वर्ष से उपर के 51009 लोगों को पहली डोज तथा 23738 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। 45 से 59 वर्ष तक के 64170 लोगों को पहली डोज व 7976 लोंगो दूसरी डोज दी गई। 18 से 44 साल के 68434 लोगों को पहली डोज व 10 लोगों दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।