आवाज़ ए हिमाचल
26 जून । गर्भवती महिलाओं को भी अब कोरोना वैक्सीन लगेगी । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उसने गर्भवती महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगाने से जुड़ी गाइडलाइंस जारी कर दी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर जनरल डा. बलराम भार्गव ने कहा कि वैक्सीन गर्भवती महिलाओं के लिए उपयोगी है और इसे दिया जाना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से की गई प्रेस कान्फ्रेंस में डाक्टर भार्गव ने कहा कि हैल्थ मिनिस्ट्री ने गाइडलाइंस दी है कि गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन दी जा सकती है। बच्चों के लिए वैक्सीन पर उन्होंने कहा कि अभी पर्याप्त डाटा उपलब्ध नहीं हैं ।
अभी यह बहस का विषय है कि बच्चों को वैक्सीन दी जाए या नहीं। दुनिया में अभी सिर्फ एक देश में ही बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है।