आवाज ए हिमाचल
21 जून। हिमाचल प्रदेश में सेामवार से युवाओं के लिए पब्लिक लाइब्रेरी खुल जाएंगी। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी राह आसान हो जाएगी। डेढ़ साल से पब्लिक लाइब्रेरी में छात्रों को पढ़ने की सुविधा नहीं मिल रही है। इससे छात्र, बजुर्ग और महिलाएं भी पब्लिक लाइब्रेरी में कोविड गाइडलाइन के अनुसार पढऩे के लिए आ सकेंगे। राज्य में डेढ़ साल से बंद पब्लिक लाइब्रेरियां 21 जून सोमवार से खुलने वाली हैं। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने नियम तय किए हैं। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ इन लाइब्रेरी को खोला जाएगा। इसके लिए एसओपी का भी पालन किया जाएगा। यहां पर पढ़ाई करने आने वाले छात्रों को फेस मास्क पहना और हेंड सेेनेटाइज करना होगा।
लाइब्रेरी को खोलने से पहले उसे पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। दो गज की दूरी बैठ कर पढ़ाई करने वाले छात्रों के बीच होना जरूरी होगी। इसके अलावा जो भी कोई शख्स लाइब्रेरी में पढऩे आएगा, उसे हर वक्त मास्क पहनना होगा और एंट्री से पहले हाथ सेनेटाइज करने होंगे। शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि जिला उपनिदेशक लाइब्रेरी का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वो चैक करेंगे कि किस तरह से कोविड की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। विभाग ने साफ किया है कि अगर किसी भी लाइब्रेरी प्रबंधक के आधार पर कोई गलती पाई जाती है, तो उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। पब्लिक लाइब्रेरी में आने वाले लोगों को एंट्री भी पहले आओ के आधार पर मिलेगी। हर दिन पुस्तकालयों में कितने छात्र पढ़ाई करने के लिए आ रहे हैं, इस पर विस्तृत रिपोर्ट बनाई जाएगी।