आवाज ए हिमाचल
19 जून। हमीरपुर स्थित डा. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज में भी आउटसोर्स पर तैनात 45 नर्सों को बाहर निकल दिया गया है। गुरुवार को इन सबकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं। हालांकि इसका प्रदेशभर में विरोध हो रहा है लेकिन नर्सों को तैनात करने वाली संबंधित एजेंसी की मानें तो उनको नीड बेस पर रखा गया था और बताया गया था कि यदि रेगुलर भर्ती होती है तो आपको बाहर जाना होगा।
उधर, बुद्धिजीवियों की मानें तो कोविड-19 की विकट परिस्थितियों में आउटसोर्स पर तैनात इन नर्सों ने अपनी जान जोखिम में डालकर करीब दो सालों तक सेवाएं दीं, लेकिन इन सेवाओं के बदले इनको नौकरी से बाहर कर सरकार ने इनके साथ खिलवाड़ किया है। यही नहीं कोरोना मरीजों के बीच भी यह नर्सें लगातार काम करती रहीं और कई तो इनमें पॉजिटिव भी हुई, लेकिन अब इनको बाहर करना सबको अखर रहा है।