आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली,शाहपुर
17 जून । भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल कल्याण संगठन जिला कांगड़ा ने अपनी लंबित विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा है। वीरवार को कल्याण संगठन जिला कांगड़ा अध्यक्ष एवं प्रदेश चीफ पैट्रन एम्एल ठाकुर के नेतृत्व में सदस्यों ने जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति को यह ज्ञापन सौंपा,जिसमे उन्होंने अपनी तीन मूलभूत मांगों के जल्द समाधान की मांग की।जिला कांगड़ा के अध्यक्ष एम्एल ठाकुर ने बताया कि मांग पत्र में तीन मांगें रखी गई हैं, जिनमें सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री कल्याण बोर्ड का जिला स्तरीय गठन करना।
सेवानिवृत्त व शहिदों के आश्रितों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सेंटर गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम डिस्पेंसरी का जिला स्तरीय गठन करना मुख्य है।उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने 2012 में सभी राज्य सरकारों को आदेश जारी किया था कि सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री सदस्यों की देश के लिए दी जा रही कठिन सेवाओं को देखते हुए उन्हें एवं उनके आश्रितों को सेना की तर्ज पर सभी सुविधाएं दी जाएं, लेकिन धरातल पर अभी तक कुछ नहीं हुआ। उन्होंने सेना की तर्ज पर शीघ्र सभी सुविधाएँ देने की मांग की है।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष केवल किशोर मौजूद थे।