आवाज ए हिमाचल
17 जून। एनजीटी ने बसाल में स्वां किनारे निजी भूमि में अवैध खनन की रिपोर्ट तलब की है। इस क्षेत्र की रिपोर्ट 10 दिन में एनजीटी को देनी होगी। पांच सदस्यीय पैनल ने गुरुवार को मौके पर जाकर निरीक्षण किया। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस जसबीर सिंह की अध्यक्षता में जांच की गई। टीम ने हैरानी जताते हुए अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने एनजीटी की टीम को अवैध खनन को लेकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। स्वां नदी में अवैध खनन को लेकर एनजीटी ने सख्त रुख अपनाया है। एनजीटी की टीम ने क्रशर का भी निरीक्षण किया। टीम ने लेबर समेत अन्य चीजों का ब्यौरा तलब किया है। अमनदीप ने अवैध खनन को लेकर एनजीटी में शिकायत की है।