आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
15 जून।नूरपुर के युवा समाज सेवी ईशान महाजन द्वारा 15 मई को चलाए गए।मिशन अन्न सेवा को चले आज तीस दिन हो गए।इन तीस दिनों में इस युवा समाजसेवी द्वारा अब तक लगभग 9200 से अधिक निशुल्क भोजन के पैकेट वितरित किये जा चुके है।बता दे कि इस अन्न योजना मिशन के तहत अस्पताल का सारा स्टाफ (डाक्टर , नर्सिस, व सभी कर्मचारी),अस्पताल में कोविड मरीज के साथ आए उनके अटेंडेंड , होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज व उनके परिवार , प्रशासनिक स्टाफ, पुलिस स्टाफ व अन्य जरूरत मन्दों को तीनो समय का भोजन पिछले एक माह से बिल्कुल निशुल्क दिया जा रहा है।इसके अतिरिक्त मास्क , सैंनिटाइजर व अन्य सामग्री भी मरीजो को वितरित की जा रही है। ईशान व उनकी टीम हर रोज नूरपुर अस्पताल में कोविड मरीजो व अस्पताल के स्टाफ को फ़ल भी वितरित करते है। ईशान ने बताया कि मेरा परिवार व मेरे सभी युवा साथी आपदा के इस संकट में नूरपुर वासियो के साथ है और उनका हर सम्भव प्रयास है कि कही भी किसी को भी भोजन या अन्य किसी भी चीज़ की कमी न आये। ईशान ने समस्त युवा पीढ़ी से राजनीति से ऊपर उठ कर कोरोना की इस महामारी से एकजुटता से लड़ाई लड़ने की बात कही।