आवाज़ ए हिमाचल
13 जून । हरियाणा में शनिवार को कोरोना के नए केस 426 आए जबकि ठीक होने वालों की संख्या 944 रही। एक दिन की संक्रमण दर घटकर 1.23 प्रतिशत रह गई है। कोरोना की दूसरी लहर की संक्रमण दर भी घटकर 12.97 प्रतिशत तक पहुंच गई है। रिकवरी दर लगतार बढ़कर 98.15 फीसदी पर पहुंची है।
सक्रिय मामलों की संख्या 5186 रह गई है। बेशक पिछले दिनों से प्रदेश में कोरोना के केस कम आ रहे हैं लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी कम नहीं हो रहा है। शनिवार को 45 मरीजों की मौत दर्ज की गई। इस समय हरियाणा में मृत्यु दर 1.17 प्रतिशत तक पहुंच गई है।