हमीरपुर में मीडिया कर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर एनयूजे इकाई नादौन ने जताया रोष

Spread the love
आवाज के हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
13 जून: हमीरपुर में मीडिया कर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले को लेकर एनयूजे तथा प्रेस कल्ब नादौन ने रोष प्रकट करते हुए कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को एनयूजे इकाई अध्यक्ष निष्पक्ष भारती की अगुवाई में यहां हुई बैठक में प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में सभी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया। पत्रकारों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना काल में मीडिया कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं। समस्त मीडिया कर्मी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रथम पंक्ति में खड़े होकर कोविड-19 लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाएं अति निंदनीय है।
यह जानकारी देते हुए डॉ पंकज राणा तथा रफीक पोसवाल ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी को अपनी गलती माननी होगी। उन्होंने कहा कि एनयूजे तथा प्रेस क्लब नादौन इकाई इस संघर्ष में जिला इकाई के साथ खड़ी है तथा पीड़ित मीडिया कर्मियों को न्याय दिलाने तक यह संघर्ष जिला इकाई के साथ जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को एनयूजे तथा प्रेस क्लब की ओर से एसडीएम के माध्यम से उपायुक्त हमीरपुर को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर शमन कुमार, विरेंद्र गोस्वामी, पंकज वर्मा, मुकुंद शर्मा, अजय शर्मा, अनुज शर्मा व महेश कपिल, केशव गोस्वामी, अनुज शर्मा, सतीश धीमान, संजीव धीमान, चंद्रदेव, सुषमा देवी सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *