आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा,जोगिंद्र नगर
08 जून।ब्लॉक कांग्रेस जोगिन्द्र नगर के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश धरवाल् ने ग्राम पंचायत कुठहेरा और धार पंचायत के अंतर्गत आने वाले गावों बसाही, निचला भरयरा, चक्का, आल, पाब्बो में पीने के पानी की भारी दिक्कत के चलते पानी के टैंकर उपलब्ध करवाये। इस क्षेत्र में नाम मात्र के हैंडपंप स्थापित हैं और उनमें भी ज्यादातर काम नहीं करते। ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदर नगर की तरफ से इस समय 5 टैंकर मकरीडी और राणा रोपा क्षेत्र में प्रतिदिन पीने का पानी जरूरत अनुसार मुहैया करवा रहे हैं। डॉक्टर राकेश धरवाल् ने कहा कि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के आज जोगिंदर नगर क्षेत्र के दौरे पर थे तथा उनका ध्यान जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में चल रही पानी समस्या की तरफ दिलाना चाहते हैं। पिछले काफी समय से कई पंचायतें पीने के पानी की समस्या का सामना कर रही हैं, लेकिन जल शक्ति मंत्री को इसकी कोई भी परवाह नहीं है।उन्होंने कहा कि जो कोरोना प्रोटोकॉल सरकार ने तय किए हुए हैं,उनके मंत्री व नेता खुद ही उनका उल्लंघन कर रहे हैं। जहां पूरे प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है और साथ में धारा 144 लागू है, क्या ऐसे समय पर भीड़ इकट्ठा करना कानून के खिलाफ नहीं है। यह लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है। कोरोना महामारी से अनगिनत लोग प्रभावित हुए हैं और कई लोगों की दुखद मृत्यु भी हुई है। ऐसे समय पर मंत्री महेंद्र सिंह अपने आप को कानून के ऊपर समझते हैं और कानून का मजाक बना रहे हैं। आम लोगों के लिए तो कानून है मगर मंत्री जी लगता है कानून से ऊपर हैं। एक तरफ पांच लोगों से ऊपर इकट्ठा होने पर कोरोना कानून उल्लंघन का डंडा दिखाया जाता है और उनसे जुर्माना भी लिया जाता है। लेकिन दूसरी ओर मंत्री महेंद्र सिंह सत्ता के नशे में चूर होकर सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदर नगर कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के लिए उनकी कड़ी निंदा करती है। लोगों की जिंदगी के साथ यह खिलवाड़ बंद करें और पीने का पानी की समस्या का तुरंत हल करें।इस मौके पर भीम सिंह, पवन शर्मा, काली दास ठाकुर व दीवान चंद मौजूद रहे।