शिमला पहुंचे हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त:राठौर व अग्निहोत्री से से की पार्टी मसलों पर वन टू वन चर्चा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

08 जून।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और पूर्व एमएलसी संजय दत्त हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी बनने के बाद अपना नया दायित्व संभालने के लिए 6 दिवसीय संगठनात्मक प्रवास पर मंगलवार को शिमला पहुंचे। पार्टी के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में पहले दिन प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष से पार्टी मसलों पर वन टू वन चर्चा की। दत्त यहां वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों, अग्रणी संगठनों व विभागों के प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठकें करेंगे। इसके बाद विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को सौंपेंगे।  सह प्रभारी संजय दत्त का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री  और अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया
इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के साथ विस्तृत बैठक में संजय दत्त ने संगठन और राजनैतिक परिपेक्ष में चर्चा के अतिरिक्त प्रदेश में कोविड की स्थिति और प्रदेश सरकार की इससे निपटने, विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी विफलताओं पर विशेष चर्चा की।  दत्त ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से चलाए जा रहे कोविड राहत कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद वह राठौर और मुकेश के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आवास हॉली लॉज गए। उन्होंने प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह से भेंट कर वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने वीरभद्र सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *