आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
07 जून। मोरपेन लैबोरेट्रीज के वर्कर्स ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी।वर्करों की माने तो उन्हें न तो तमाम सुविधाएं मिल रही है और न ही ओवर टाइम मिल रहा। कंपनी वर्कर्स खेम चंद,नन्ही,कविता,रीनू,नेहा,लता का कहना है कि अगर कंपनी में कोई कोरोना पॉसिटिव आ जाए तो उसे सदा के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। कंपनी ने लंच टाइम को एक घंटे से घटाकर आधा घंटा कर दिया गया है । यही नहीं नई एचआर मैनेजर के आने से कंपनी में तनाव बड़ गया है।उनकी कार्यप्रणाली सही नहीं है। कामगारों का कहना है कि एचआर उनके साथ बुरा बर्ताव करती हैं।उन्होंने लेवर कमिश्नर से कंपनी के विरुद्ध करवाई की मांग की है। जब हड़ताल के बारे में कम्पनी के जीएम व एचआर से बात करनी चाही तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया।