आवाज ए हिमाचल
06 जून । प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने पंचायत पलोथा के गांव सिद्धब के युवक नीरज कुमार सपुत्र रुइया राम के निधन दुःख जताया है।नीरज का शव संदिग्ध हालत में भितलू में खड्ड के पास मिला था।पठानिया ने उनके घर पहुंच कर परिवारजनों से मुलाकात की तथा ढांढस बंधाया। नीरज के परिवारजनों ने कहा कि उनके बेटे की हत्या हुई है तथा इस बारे उन्होंने धर्मशाला में एसपी से मुलाकात कर जांच की मांग उठाई थी,लेकिन आज दिन तक कुछ भी नहीं हुआ।उन्होंने पठानिया के समक्ष मांग उठाई की नीरज की मौत की जांच करवाई जाए।

पठानिया ने इस दौरान तुरंत SP कांगड़ा से फोन पर नीरज की मौत की जांच करने की अपील की।SP ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नीरज की मौत के कारणो की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी और नीरज कुमार की हुई मौत की जांच की जाएगी।इस मौके पर उप प्रधान राहुल ,वार्ड सीमा देवी,लितो देवी वार्ड पंच,दुर्गा दास,अशोक कुमार आदि अन्य स्थानीय जनता मौजद थी।
