कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को अमोघ संकल्प संस्था करेगी नादौन के सभी बाजारों को सैनेटाइज

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
 बबलू गोस्वामी, नादौन 
06 जून । कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए गये अभियान के अंतर्गत आज भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन ठाकुर रघुबीर सिंह द्वारा अमोघ संकल्प संगठन को नादौन के सभी बाजारों में छिड़काव के लिए दो सौ लीटर सैनिटाइजर प्रदान किया ।सैनिटाइजर का छिड़काव गलोड़ ,कांगू, रंगस, धनेटा एवं नादौन के बाजार वाले क्षेत्र में किया जाएगा ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके । इसके अतिरिक्त इक्कीस किट मास्क, साबुन और सैनिटाइजर की गरीब परिवारों को आवंटित करने के लिए भी दी गयीं।
 पूर्व चेयरमैन रघुवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के सहयोग से निर्धन व असहाय परिवारों की सहायता हेतु नादौन क्षेत्र में मुहिम चलाई गई है।समाज मे अभी भी कई निर्धन परिवार सैनिटाइजर व मास्क खरीदने में असमर्थ है ।इस अवसर पर पर उपस्थित अमोघ संगठन के अध्यक्ष जगदीप शर्मा, उपाध्यक्ष नितिन चहल, महासचिव केशव गोस्वामी, रोहित विज, निखिल पटियाल एवं अन्य युवा साथियों ने भाजपा वरिष्ठ नेता ठाकुर रघुबीर सिंह एवं युवाओं के मार्ग दर्शक वित्त राज्य मंत्री भाई अनुराग सिंह ठाकुर जी का धन्यवाद जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *