आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
०6 जून । हमीरपुर जिला के उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत बैहरड़ के गांव मांजरा के युवाओं ने गांव में स्थित खेल मैदान की सफाई हेतु ग्राम सुधार सभा के मार्गदर्शन में अभियान चलाया।इसके उपरांत सभी युवाओं ने गांव में समाज कल्याण गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु युवक मण्डल का गठन किया।समाज में परिवर्तन के उद्देश्य से गठित किये गए युवक मण्डल का नाम परिवर्तन युवक मण्डल मांजरा रखा गया।शुभम शर्मा को सर्वसहमति से युवक मण्डल का प्रधान, शिवम कौशल को सचिव, कर्ण शर्मा को उपप्रधान, संजय को सोशल मीडिया प्रभारी, नमन शर्मा को कोषाध्यक्ष, सुशान्त शर्मा को प्रेस प्रभारी, अमित कुमार को सह सचिव नियुक्त किया गया।
युवक मण्डल के नवनियुक्त प्रधान शुभम शर्मा ने कहा कि युवाओं की समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका है और सभी युवाओं को एकजुट होकर समाजिक बुराइयों को खत्म करने के सामूहिक प्रयत्न करने होंगे तभी एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण होगा।इस अवसर पर ग्राम सुधार सभा के अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग, सचिव व बीडीसी चेयरमैन कमल दत्त शर्मा, प्रेम चंद शर्मा, संजय शर्मा,विकी शर्मा, तिलक राज, हरिकृष्ण शर्मा, श्रीराम, उपप्रधान रफीक पोसवाल, अनिल कुमार, विपन कुमार, केसर चंद, सतीश कुमार तथा काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे।