आवाज ए हिमाचल
अमित पठानिया, हमीरपुर
02 जून। सलोनी कांग्रेस नेता और बीडीसी सदस्य सुदर्शन शर्मा ने कहा इस करोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में मची होड़ के बीच मंगलवार को नादौन के लोग सलोनी पहुंच कर वैक्सीन लगवा गए,जबकि सलोनी के युवाओं ने नादौन पहुंचकर बैक्सीनेशन ली।कांग्रेस नेता व बीडीसी सदस्य सुदर्शन शर्मा,मक्कड़ पंचायत के उपप्रधान व वार्ड पंच ने कहा कि सरकार का यह गलत निर्णय है,क्योंकि आधे घंटे के लिए स्लॉट खुलता है तथा वैक्सीन लगाने के लिए स्लॉट आधे घंटे में बंद हो जाता है।
ग्रामीण लोगों को इस टीकाकरण से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़सर के लोगों का नम्बर हमीरपुर में पड़ रहा है तथा हमीरपुर के लोगों का नंबर सलोनी में पड़ रहा है।कई लोगों के पास वाहन का प्रबंध नहीं है और ऊपर से अभी बसें में भी नहीं चल रही हैं। ग्रामीण लोगों के पास इतना पैसा भी नहीं है कि वे बड़सर से हमीरपुर वैक्सीन लगवाने जाएं।क्योंकि इस महामारी में युवा बेरोजगार होकर घर बैठे हैं।कांग्रेस नेता बीडीसी सदस्य और मक्कड़ पंचायत प्रतिनिधियों ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि इस टीकाकरण को पंचायत स्तर पर लगाया जाए।