आवाज़ ए हिमाचल
31 मई। उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश के आसार हैं। सोमवार तड़के ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग खांकरा के समीप मार्ग बंद हो गया है। मार्ग खोलने का क्रम जारी है दोपहर तक बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल देहरादून में मौसम साफ है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड मौसम पौड़ी में बादल फटने से नुकसान, रुड़की में अंधड़ से मकान की छत गिरी दो बच्चियां गंभीर घायल मौसम विज्ञानियों के अनुसार पहाड़ से लेकर मैदान तक जहां भारी बारिश की उम्मीद है वहीं मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। पहाड़ों के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ भी गिर सकती है।