आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी , नादौन
30 मई: उपमंडल नादौन के कस्बा बड़ा की ग्राम पंचायत फस्टे के गांव बटाहली में लोगों की मलकीती भूमि में कुछ शरारती लोगों द्वारा आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार इस आग की चपेट में कई लोगों के पेड़ पौधे तथा बांस के पौधों का काफी नुकसान हुआ है । इसके अलावा चमन लाल सपुत्र ओम प्रकाश ने अपनी मलकीती भूमि में लगभग 50 हजार रुपये की शैटरिंग रखी हुई की थी, वह भी इस आग में जलकर राख हो गई ।
ग्राम पंचायत फस्टे के प्रधान तिलक कुमार ने समाचार की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी की सहायता से आग पर काबू पाया गया तथा बड़ा नुकसान होने से बच गया।