आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली, शाहपुर
29 मई। परिवार सहित कोरोना सक्रमण पर विजय पाकर समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी अपने विधानसभा क्षेत्र शाहपुर पहुंच गई है।सरवीण ने शाहपुर पहुंचते ही दवाइयों सहित अन्य उपकरणों से लैस होम आईसोलेशन किट को कोरोना संक्रमित लोगों के घरद्वार तक पहुंचाने में जुट गई है।सरवीण पिछले दिनों परिवार सहित कोरोना पॉसिटिव आई थी तथा शिमला में थी।सरवीण अब पूरी तरह से स्वस्थ है।उन्होंने कुछ दिन पहले हुई कैबिनेट की बैठक में भी भाग लिया था तथा अब वे शाहपुर पहुंच गई है।सरवीण ने शनिवार को शाहपुर व लंज में होम आईसोलेशन किट का वितरण किया।सरवीण ने शाहपुर में एसडीएम डॉ मुरारी लाल को 180,खंड चिकित्सा अधिकारी शाहपुर डॉक्टर हरेन्द्रपाल सिंह को 200 आईसोलेशन तथा लंज में 18 न्यूट्रिशन व 26 आईसोलेशन किट भेंट की।आइसोलेशन किट में रोगियों के लिए निर्देशिका, थर्मामीटर, च्यवनप्राश, काढ़ा, सैनिटाइजर, मास्क, मल्टी विटामिन, विटामिन-सी तथा जिक की गोलियां, आयुर्वेदिक दवाई कुदनीर, मुख्यमंत्री का पत्र, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ संदेश कार्ड आदि सभी वस्तुओं की सूची शामिल है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि लंज सी़एचसी की जमीन ट्रांसफर का काम लगभग पूरा हो गया है।उन्होने कहा की सोमवार से लंज सीएचसी में नियमित रूप से 18 से 44 वर्ष आयु वालों को वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा, जिसके लिए उन्होने अधिकरियाें को निर्देश जारी कर दिए है।उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में हुई लंज के मनोज कुमार की मौत पर दुःख जताया तथा उनके परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार तथा प्रशासन मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड रोगियों के उपचार के लिए भी उपयुक्त व्यवस्था की गई है। सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने के लिए पहले दिन से ही सजगता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में टेस्टिंग सुविधा का भी विस्तार किया गया है तथा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में ही प्रतिदिन पांच सौ के करीब कोविड टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

