आवाज ए हिमाचल
29 मई। शहर के वार्ड नंबर सात के शिवनगर में शनिवार सुबह एक रिहायशी मकान में आग लग गई। आग की घटना में मकान के अंदर रखे बेड, कपड़े व अलमारी जलकर राख हो गए, जबकि अन्य सामान जलकर राख हो गया, जिसमें करीब 40 हजार रुपए का नुकसान आंका गया है। सूचना मिलने के बाद नगर परिषद ऊना के कर्मी व दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर नियंत्रण पाया।वहीं, पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह शहर वार्ड नंबर सात स्थित सन्नी के रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई। घर से उठत धुआं देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घर का सामान निकालने के साथ-साथ आग बुझाने में जुट गए।वहीं, सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। सन्नी ने बताया कि आग की घटना में करीब 40 हजार का नुकसान हुआ। दमकल विभाग के प्रभारी नितिन धीमान ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया।