आवाज ए हिमाचल
28 मई । प्रदेश में ब्लैक फंगस से भी लोगों की जान जा रही है।शिमला के आइजीएमसी में शुक्रवार को ब्लैक फंगस से पीड़ित 2 मरीजों ने दम तोड़ा। हमीरपुर व सोलन जिला के रहने वाले दो पुरुष मरीजों ने अस्पताल में ब्लैक फंगस के गंभीर संक्रमण के चलते अपनी जान गवाई। अस्पताल के एमएस डॉ जनक राज ने इसकी पुष्टि की है।उनका कहना है कि दोनों मरीजों में ब्लैक फंगस की बीमारी ब्रेन तक पहुंच गई थी और उन्हें डायबिटीज कीटोआडोसिस की बीमारी थी।
हमीरपुर के रहने वाले 38 वर्षीय मरीज वीरवार को अस्पताल में दाखिल किए गए थे वही सोलन के रहने वाले 49 वर्षीय मरीज को 22 मई के दिन ब्लैक फंगस के लक्षणों के चलते दाखिल किया गया था। सोलन वाले मरीज के चेहरे पर ब्लैक फंगस पाया गया था। इसके अलावा अस्पताल में मौजूदा समय में ब्लैक फंगस के 2 मरीज दाखिल है। यह दोनों मरीज हमीरपुर और सोलन से ही संबंध रखते हैं।