सरकार जनजातीय क्षेत्र के साथ उपेक्षा करती रही तो धारा 144 तोड़कर करेंगे धरना प्रदर्शन : जगत सिंह नेगी

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

28 मई । किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है कि सरकार जनजातीय क्षेत्रों के विकास की अनदेखी कर रही है। यहां तक कि ट्राइबल सब प्लान के पैसे को अन्य क्षेत्रों में डायवर्ट किया जा रहा है, जो कि बिल्कुल गलत है। इस तरह के फैसलों से जनजातीय क्षेत्रों का विकास कैसा होगा।

उन्होंने बताया कि अभी जो बजट 2021-22 के लिए पास हुआ है उस में मालूम हुआ है कि ट्राईबल सब प्लान से आईजीएमसी, टांडा मेडिकल कालेज सहित बिजली बोर्ड के लिए पैसा रखा गया है। सरकार द्वारा धारा 144 लगाई गई है ताकि हम जिला की समस्याओं व मांगो को लेकर किसी तरह का भी धरना प्रदर्शन नहीं कर सके, परन्तु यदि प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्र के साथ इसी तरह उपेक्षा करती रही तो हम धारा 144 तोड़ कर भी धरना प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *