आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, उत्तर प्रदेश
25 मई। प्रयागराज जिले के फाफामऊ और श्रृंगवेरपुर घाट पर प्रशासन ने गंगा किनारे रेत में दबे शवों के ऊपर रखी लाल पीली चुनरी हटा दी गई है। अधिकारियों की मौजूदगी में सफाई कर्मियों को तैनात कर पूरे घाट से शवों के ऊपर से चुनरियों को हटाया गया है। ताकि गंगा किनारे दबे शवों की पहचान ना हो सके।चर्चा है कि कैमरों से बचने के लिए रविवार रात एक जिम्मेदार अधिकारी ने कुछ अधिकारियों के साथ फाफामऊ और श्रृंगवेरपुर घाट का निरीक्षण किया। अधिकारी ने पहले फाफामऊ पुल से घाट देखा और फिर फोर्स के साथ घाट पर गए।
कहा जा रहा है कि इसी अधिकारी के निर्देश पर सुबह फाफामऊ और श्रृंगवेरपुर घाट की सफाई कर चुनरी को हटाया गया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि शवों की शिनाख्त न हो सके। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में चुनरी और लकड़ी से पहचान की जा रही थी कि शवों को दफना दिया गया है।नगर निगम के अंचल अधिकारी नीरज सिंह की देखरेख में फाफामऊ घाट पर 100 से अधिक सफाईकर्मी तैनात है। सफाई के दौरान नगर निगम निगरानी समिति के सदस्य कमलेश तिवारी और मुकुंद तिवारी मौजूद थे। उधर, श्रृंगवेरपुर घाट पर कुत्ते और सुअर को पकड़ने के लिए टीम को तैनात किया गया है कुछ कुत्तों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया।