आवाज ए हिमाचल
24 मई: प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर कोरोना रिलीफ किटें वितरित कीं और लोगों से कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।
पठानिया ने भतल्ला पंचायत के पूर्व बीडीसी सदस्य देश राज, महिला कांग्रेस की अंजू देवी, दया सागर, रिंकू, बिहान, आकाश जरयाल, बंटी जरयाल, कुलदीप ठाकुर, पप्पी जरयाल, सुधेड़ पंचायत से नमिता मेहरा, मूंदला पंचायत प्रधान राकेश कुमार, भगवान दास, अशोक कुमार, मोनिका देवी, शेर सिंह, अश्विन कुमार, घरोह पंचायत के ब्लॉक काँग्रेस युवा सेवादल अध्यक्ष आयुष ठाकुर, पूर्व उप प्रधान संजू, गौरव कुमार, सुजाग, अमन ठाकुर, उपिंदर चंदेल, सुभाष कुमार, नम्रता चम्बयाल, पंचायत कजलोट से रमन कुमार, शिव शंकर वार्ड सदस्य, जय किशन, सुरेश कुमार, अशोक कुमार, संजय कुमार और ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तथा ब्लॉक काँग्रेस शाहपुर गांधी हेल्प लाइन की टीमो को काँग्रेस कोरोना रिलीफ की किटे वितरित की।
केवल सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश “कांग्रेस कोरोना रिलीफ कमेटी” ने पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर राहत कार्य अभियान शुरू किया है जिसके तहत सोमवार को शाहपुर हल्के के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना रिलीफ किटे वितरित की गईं। उन्होंने कहा कि शाहपुर ब्लॉक गांधी हेल्पलाइन शाहपुर में बूथ स्तर पर जनता की सेवा में लगी है।