ब्राह्मण कल्याण परिषद ने टांडा अस्पताल को भेंट किए मास्क,स्टीमर, सैनिटाइजर व अन्य वस्तुएं

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

           ब्यूरो हिमाचल

24 मई। ब्राह्मण कल्याण परिषद हिमाचल प्रदेश ने सरकार व प्रशासन का सहयोग करते हुए कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए डा राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में 1500 सर्जिकल मास्क, 30 स्टीमर, 150 सेनिटाइजर, आक्सीजन सिलेंडर के 5 फलों वाल्ब, अस्पताल स्टाफ के लिए 200 पेयर ग्लब्ज तथा अन्य सर्जिकल सामान दिया । परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने यह सारा सामान अस्पताल के एमएस डा सुशील शर्मा को दिया । इस अवसर पर परिषद के प्रदेश सह सचिव अजय पंकिल, जिला कांगड़ा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा भी मौजूद रहे । परिषद द्वारा कोविड रोगियों की मदद के लिए दिए गए सामान में 30 स्टीमर,  अस्पताल स्टाफ के लिए 200 पेयर ग्लव्स,  बढ़िया किस्म के 150 सैनेटाईजर, 1500 सर्जिकल मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर के पांच फ्लो बाल्ब तथा कुछ अन्य उपकरण शामिल थे।

पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि देश भर में फैले कोरोना से हिमाचल भी अछूता नहीं है जो चिंता का विषय है हालांकि प्रदेश सरकार इसकी रोकथाम के लिए वेहतर कदम उठा रही लेकिन ब्राह्मण कल्याण परिषद ने भी इस संकट की घड़ी में अपना सामाजिक दायित्त्व समझते हुए सरकार व प्रशासन का सहयोग करते हुए कोरोना पीड़ित मानवता की मदद व सेवा करने के उद्देश्य से यह सामान टीएमसी में देने का निर्णय लिया है । वेद शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी ब्राह्मण कल्याण परिषद इस तरह की मदद करने के लिए दृढ़ संकल्प है । अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा सुशील शर्मा ने अस्पताल में यह सामान देने पर वेद प्रकाश शर्मा तथा परिषद का आभार जताया । डा शर्मा ने कहा कि परिषद द्वारा दिया गया यह सामान अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना रोगियों के उपचार में सहायक सिद्ध होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *