आवाज़ ए हिमाचल
24 मई । बहुत समय बाद हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में काफी हद तक सुधार आया है। रविवार को 4059 लोगों के ठीक होने से रिकवरी रेट 83 फीसदी पहुंच गया है । नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी हर दिन कम हो रही है, लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी न होना चिंता का विषय बन हुआ है। हर दिन औसत 60 मरीजों की जान जा रही है। यह आंकड़ा बढ़कर 1.51 फीसदी पहुंच गया है। हिमाचल में 40 फीसदी ऐसे लोगों की मौत हुई है, जिनकी उम्र 40 से 50 साल के बीच थी।
सरकार का मानना है कि वैक्सीन लगाए जाने से बुजुर्गों की इम्युनिटी मजबूत हुई है। हिमाचल में लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हो रहा है। प्रदेश में कोरोना को लेकर बंदिशें लगाए जाने से नए मामलों की संख्या में कमी आई है। बीते सप्ताह प्रदेश में जहां एक्टिव मामलों की संख्या 34 हजार थी, वह अब घटकर 28979 रह गई है।