आवाज़ ए हिमाचल
प्रतिनिधि,लंज(कांगड़ा)
22 मई।कोरोना महामारी के इस दौर में मानवता एक बार फिर शर्मशार हुई है।अब कोरोना संक्रमित 27 वर्षीय युवक की मौत के बाद रिश्तेदारों व आस पास के लोगों ने दूरी बना ली।शर्मनाक बात यह कि युवक के शव को चारपाई से नीचे जमीन पर रखने के लिए भी कोई आगे नहीं आया।क्षेत्र के समाजसेवियों ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में युवक के शव का अंतिम संस्कार किया।घटना शाहपुर भरूपलाहड़ की है।जानकारी के मुताबिक शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की सब तहसील हारचक्कियां के तहत भरूपलाहड़ में गत रात करीब 12 बजे कोरोना संक्रमित एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
युवक के पिता स्कूल में प्रिंसिपल है।युवक की मौत के बाद आस पड़ोस यहां तक कि रिश्तेदारों ने भी मुंह मोड़ लिया।युवक के शव को चारपाई से निचे उतारने के लिए भी कोई व्यक्ति आगे नहीं आया।घटना की खबर लगते ही
स्थानीय पंचायत के उप प्रधान भीखम सिंह ने इसकी सूचना नायब तहसीलदार हारचक्कियां को दी तथा क्षेत्र के समाजसेवियों व पंचायत प्रतिनिधियों से युवक का अंतिम संस्कार करवाने में सहयोग करने की अपील की,जिस पर हारचक्कियां पंचायत के प्रधान तीलक राज, परगोड पंचायत के प्रधान हेमराज,चंगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजन सिंह,वार्ड सदस्य हारचक्कियां राकेश कुमार, वार्ड सदस्य भरूपलाहड़, जोगिंद्र कुमार(पप्पू धीमान) ने मृतक युवक के घर पहुंच कर अंतिम संस्कार की तैयारी की तथा खुद पीपीई किट पहनकर नायब तहसीलदार हारचक्कियां कि देखरेख में तय प्रोटोकॉल के तहत युवा का अंतिम संस्कार किया।
नायब तहसीलदार हारचक्कियां ने इन लोगों का आभार व्यक्त किया तथा उनके कार्य की सराहना करते हुए कहां कि करोना की इस घड़ी में जब अपने भी साथ नहीं दे रहे है,ऐसे समय इन लोगों ने आगे आकर समाज में एक मसाल पेश की है।