आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
21 मई: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में अभी कोरोना का कहर थमा भी नहीं कि ब्लैक फंगस नाम की एक और बीमारी ने प्रदेश में पैर पसारना शुरू कर दिए हैं। वीरवार को हिमाचल में भी ब्लैक फंगस का एक मामला सामने आया है। दरअसल मेडिकल कॉलेज नेरचौक से एक महिला रोगी को आईजीएमसी रेफर किया गया था जिसमें ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए हैं। उक्त महिला पेशेंट हमीरपुर के खागर क्षेत्र की रहने वाली है और बीपी और शुगर की बीमारी से भी पीड़ित है।
यह महिला 4 मई को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी और बाद में 8 मई को सांस लेने में दिक्कत के चलते उसे हमीरपुर से मेडिकल कॉलेज नेरचौर रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उक्त महिला मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए हैं। जिसके बाद उसे इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। महिला की हालत स्थिर बताई जाती है। प्रदेश में इस बीमारी की दस्तक ने लोंगो की चिंताएं बढ़ा दी है।