पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने PHC लपियाणा को भेजी दवाइयां,पीपीई किट्स व अन्य सामग्री

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

21 मई।पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने रिडकमार,लंज व शाहपुर के बाद अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लपियाणा को भी दवाइयां सहित अन्य सामग्री भेजी है।मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने यह सामग्री अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से पीएचसी लपियाणा की डॉक्टर नितिका को सौंपी है।मानकोटिया ने लपियाणा अस्पताल के लिए आइवरमेक्टिन 12 MG,विटामिन सी 500MG,जिंक20MG,मल्टीविटामिन,डॉक्सीसाइक्लिन 200 MG,पैरासिटामोल 500 MG,मास्क,ग्लब्ज,सोडियम हाइपोक्लोराइड सैनिटाइजर,पीपीई किट्स,हैंड सैनिटाइजर,स्प्रे पंप,फेस शिल्ड आदि सामग्री भेजी है।

मानकोटिया ने इस महामारी के दौरान अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों की सेवा कर रहे डॉक्टर,पैरामेडीकल व अन्य स्टाफ का आभार व्यक्त किया है साथ ही भरोसा भी दिया है कि जरूत पड़ने पर वे आगे भी इसी तरह से जनता व स्वास्थ्य विभाग के साथ खड़े है।उन्होंने चंगर की तमाम जनता से भी अपील की है कि वे कोविड महामारी से अपना बचाव रखे।मानकोटिया ने कहा की इस विपदा की घड़ी में हम सभी को एक साथ जरूरतमंद लोगों, स्वास्थ्य विभाग,सरकार व फ्रंटलाइन योद्धाओं की मदद को आगे आना चाहिए।

अभिमन्यू वर्मा ने कहा कि मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने लपियाणा अस्पताल को दवाइयां सहित अन्य सामग्री भेजी है,जिसे डॉक्टर व स्टाफ के हवाले कर दिया गया है।इस मौके पर पूर्व प्रधान धर्म सिंह पटियाल,उप प्रधान बीएस पटियाल,वीर सिंह ठाकुर,पंचायत सदस्य शम्मी व लाल सिंह राणा मौजूद रहे।यहां बता दे कि मानकोटिया ने दो दिन पहले समुदायक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर, लंज व PHC रिडकमार को भी दवाइया,ऑक्सीमीटर सहित अन्य सामग्री भेजी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *