आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम
19 मई।कोरोना महामारी के इस दौर में क़ानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने की बात हो या जरूरतमंद लोगों की मदद की बात हो,पंजाब की सीमा के साथ सटे कांगड़ा ज़िला के इंदौरा उपमंडल के युवा SDM सोमिल गौतम सबसे आगे फ्रंट लाइन पर खड़े है।इंदौरा क्षेत्र को कोविड 19 महामारी से बचाने के लिए सोमिल दिन रात एक किए है तथा यही बजह है कि आम जनता संग अब राजनेता व सरकार में अहम पदों पर बैठे लोग भी उनकी इस कार्यशैली के मुरीद हो गए है।इंदौरा के पूर्व विधायक व वर्तमान में हिमाचल प्रदेश सरकार में सामान्य उद्योग निगम के उपाध्यक्ष मनोहर धीमान ने सोमिल गौतम व उनकी टीम को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
मनोहर धीमान ने यह सम्मान उनके कार्यालय में जाकर भेंट किया तथा इस महामारी के दौरान बेहतर सेवाओं के लिए उनका आभार जताया।इसके अलावा मनोहर धीमान ने कोविड ड्यूटी में तैनात थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार, टीचर्स,पुलिस,होमगार्ड व अन्य विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों व पत्रकारों को भी सम्मानित किया।इस मौके पर मनोहर धीमान ने कहा कि तमाम अधिकारियों, कर्मचारियों की बेहतर सेवाओं का ही नतीजा है कि क्षेत्र की जनता इस महामारी से बची है।उन्होंने कहा कि फ्रंट लाइन योद्धा इस महामारी के दौर में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है तथा लोगों की ढाल बनकर अनगिनत जीवन बचा रहे है।