कोरोना संकट में मदद को आगे आए मानकोटिया:शाहपुर,लंज व रिडकमार अस्पतालों को भेजी दवाइयां व अन्य सामग्री

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

19 मई।कोरोना महामारी के इस संकट में पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया स्वास्थ्य विभाग,डक्टरों ,पैरामेडीकल स्टाफ व कोविड मरीजों की मदद को आगे आए है।मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने सिविल अस्पताल शाहपुर, सिविल अस्पताल लंज,पीएचसी रिडकमार को ऑक्सीमीटर,ग्लब्ज,सोडियम हाइपोक्लोराइड,मास्क,स्प्रे पंप, मास्क 95,पीपीई किट्स,फेस शिल्ड व कोविड मरीजों को दी जाने वाली दवाइयां भेंट की है।मानकोटिया ने सिविल अस्पताल शाहपुर पहुंच कर खंड चिकित्सा अधिकारी एचपी सिंह को यह समान भेंट किया,जबकि लंज व रिडकमार अस्पतालों के लिए अपने प्रतिनिधियो के माध्यम से उपरोक्त सामग्री भेजी।

मानकोटिया ने कहा कि एक या दो दिन के भीतर पीएचसी लपियाणा को भी सामग्री भेजी जाएगी, जिसकी खरीद के ऑर्डर दे दिया है।उन्होंने इस दौरान कोरोना की इस घड़ी में लोगों की सेवा में जुटे तमाम डक्टरों,पैरामेडीकल स्टाफ, सफाई कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में लोगों को सरकार,प्रशासन व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए।उन्होंने कहा कि अस्पतालों में किसी चीज़ की कमी के अभाव में किसी की जान नही जानी चाहिए तथा दूसरे चरण में भी वे हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तरह पूर्व सैनिक लीग इस बार भी प्रशासन की मदद करेगी तथा जल्द ही डीसी कांगड़ा को उपरोक्त सामग्री वितरित की जाएगी।उन्होंने कहा कि इस समय देश संकट में है तथा सभी लोगों को सरकार व प्रशासन की मदद को आगे आना चाहिए।इस मौके पर BMO HP सिंह ने मेजर विजय सिंह मानकोटिया का इस मदद के लिए आभार व्यक्त किया है।इस अबसर पर लाल सिंह राणा,शमशेर सिंह,अभिमन्यु वर्मा,हरवंश सिंह व विककी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *