आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
18 मई। नूरपुर शहरी कांग्रेस ने पूर्व विधायक अजय महाजन के नेतृत्व में नूरपुर शहर के बाजारों व गलियों को सैनिटाइज़ किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में कोरोना का प्रकोप काफी फैल चुका है। नूरपुर क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि शहर में भी कोरोना काफी फैल रहा है। ऐसे में कोरोना की रोकथाम के लिए कांग्रेस अपनी तरफ से जरूरी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि यहां एक तरफ कोरोना मरीजों को घर द्वारा निशुल्क खाना पहुंचाया जा रहा हैं वहीं शहर को भी सैनिटाइज़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की कोरोना के साथ लड़ाई में कांग्रेस व कार्यकर्ता हर क्षेत्र में डटे हुए है।
वहीं इस मौके पर शहर में सैनिटाइजेशन का जिम्मा सम्भाल रहे कांग्रेस के युवा पार्षदों गौरव महाजन तथा विनय घई बंटी ने बताया कि मंगलवार से शहर में सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में महत्वपूर्ण जगहों, सड़कों व बाजारों,गलियों में सैनिटाइजेशन किया गया है यहां आवाजाही ज्यादा होती है। उन्होंने बताया कि शहर के हर वार्ड में सैनिटाइजेशन की जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष यशपाल सोगा, कांग्रेस सेवा दल के एचएल आचार्य, ब्लाक कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजन शर्मा, कांग्रेस सचिव अम्बर महाजन, पार्षद गौरव महाजन, पार्षद विनय घई , इंद्रजीत सिंह, कमलजीत,अनुराग, रवि, मनोज कुमार, रमन कुमार आदि मौजूद रहे।