आवाज ए हिमाचल
पालमपुर
17 मई: साईं सेवा ट्रस्ट (पंजीकृत) पालमपुर ने उपायुक्त कांगड़ा एवं उप मण्ड़ल अधिकारी (ना) पालमपुर को प्रस्ताव दिया है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते जिला प्रशासन किसी भी उद्देश्य या कार्य के लिए साईं सामुदायिक भवन और साईं भजन हाल का उपयोग करने की पेशकश दी है। पालमपुर के मारण्ड़ा मेंं स्तिथ इस भवन को उपयुुक्तत बताते हुुए साईं सेवा ट्रस्ट (पंजीकृत) अध्यक्ष शांति शर्मा ने कहा है कि साईं सेवा ट्रस्ट (पंजीकृत) का उद्देश्य ही “मानव सेवा-माधव सेवा हैं”।
उन्होंने जिलाधीश से ट्रस्ट के अनुरोध पर विचार करने का आग्रह किया है ताकि संकट की इस घड़ी में ट्रस्ट भी अपनी सेवाएं दे सके । शांति शर्मा ने विश्वास जताया है कि यदि प्रशासन उनके इस अनुरोध को स्वीकार करता है तो ट्रस्ट के सदस्य तन-मन-धन से सहयोग करने के लिए भी वचनवद्ध है ।