आवाज़ ए हिमाचल
16 मई।शाहपुर के पांच युवकों ने प्रशासन के समक्ष स्वयंसेवियों के रूप में कोरोना संक्रमित मृतकों का दाह संस्कार करने की पेशकश रखी है।युवाओं ने इस बारे एसडीएम शाहपुर को पत्र लिखकर अपनी यह इच्छा जाहिर की है।अहम यह है कि यह युवा उस समय आगे आए है,जब कई जगह आम लोग ही नहीं बल्कि सगे सबंधी व रिश्तेदार भी कोरोना संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार करने से दूरी बना रहे है।
शाहपुर निवासी अभिषेक माथुर,कवेश चौहान,अभिषेक चौधरी,हरनेरा निवासी अरुण व द्रम्मण निवासी नवीन ने एसडीएम शाहपुर को पत्र लिखकर नगर पंचायत शाहपुर के तहत कोरोना संक्रमित मृतकों के दाह संस्कार में प्रशासन का सहयोग करने की पेशकश की है।इसके अलावा उन्होंने सेनिटाइजर करने,मास्क वितरित करने व कोरोना महामारी में प्रशासन के साथ बतौर स्वयंसेवी कार्य करने की पेशकश भी की है।यहां बता दे कि अभिषेक माथुर शाहपुर के प्रीतमनगर निवासी है तथा वे पिछले लंबे समय से समाज सेवा से जुड़े है।कावेश चौहान नगर पंचायत शाहपुर की अध्यक्ष उष्मा चौहान व फुटबॉल एसोसिएशन के ज़िला कार्यकारी अध्यक्ष राकेश चौहान के सपुत्र है।कावेश फुटबाल एसोसिएशन के सीनियर कोच भी है।अभिषेक चौधरी शाहपुर के 39 मील निवासी है।अरुण कौशल हरनेरा निवासी है तथा लंबे समय से समाज सेवा से जुड़े है।अरुण वर्तमान में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के जिला संयोजक भी है।नवीन वशिष्ठ शाहपुर के द्रम्मण निवासी है तथा हिमाचल प्रदेश के जाने-माने लोक गायक है।अरुण हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के जिला पदाधिकारी भी है तथा स्कूल में संगीत अध्यापक है।इन युवाओं की इस पेशकश के लिए हर तरफ प्रशंसा हो रही है।