आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा,कोटला(ज्वाली)
15 मई।विधानसभा इंदौरा की विधायक रीता धीमान कोरोना महामारी के दौरान महिलाओं के साथ मिलकर खुद मास्क सिलाई कर लोगों को वितरित कर रही है।विधायक की इस मुहिम को लोग खूब सराह रहे है।यही नहीं वे इस संकट की घड़ी में क्षेत्र की जनता के साथ खड़ी दिख रही है।विधायक न केवल स्थानीय जनता की हरसंभव सहायता कर रहीं है,बल्कि भाजपा के सेवा ही संगठन अभियान के तहत क्षेत्र की पंचायतों में स्प्रे पम्प व सेनिटाईज़र भी वितरित कर रही है।
यही नहीं वे महिला मंडलों को कपड़ा देकर युद्ध स्तर पर मासक निर्माण करवाकर ज़रूरतमंद परिवारों में इसका वितरण करवा रही हैं।अहम यह है कि मासक सिलने का कार्य स्वयं अपने हाथों से भी कर रही हैं, जिस कारण उनके जनता के प्रति इस सेवा भाव को देखकर हर तरफ प्रशंसा हो रही है।रीता धीमान ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि यह समय हम सभी के लिए परीक्षा का समय है तथा हम सभी को मिलकर Covid 19 के नियमों का पालन सख़्ती से करना होगा तभी हम इस कोरोना नामक राक्षस का अंत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मासक का प्रयोग करें,बिना कार्य घर से न निकले उचित दूरी का पालन करें ,हाथों को बार बार धोए व सेनिटाईज करें।उन्होंने कहा की इस महामारी के समय किसी भी क्षेत्रवासी को कोई भी समस्या आती है तो वह उनसे संपर्क कर सकते है,वे हमेशा उनके साथ खड़ी है।