आवाज ए हिमाचल
14 मई। मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में 3,43,144 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई और 4000 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3,44,776 लोगों ने कोरोना से जीत हासिल की और अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। मंत्रालय ने यह आंकड़ा शुक्रवार सुबह जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले शुक्रवार को देश भर में संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा सबसे अधिक 4,14,188 सामने आया था। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में गुरुवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 31,13,24,100 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,75,515 सैंपल कल टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,40,46,809 हो गया और मृतकों की संख्या 2,62,317 हो गई है। वर्तमान में देश भर में 37,04,893 सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज जारी है।