आवाज़ ए हिमाचल
विक्की चंबियाल,धर्मशाला
13 मई। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने कोरोना से निपटने व इस महामारी में ज़रूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए राज्य भर में एक 35 सदस्यीय समिति का गठन किया है।समिति का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ स्कूल,मंडल व खण्ड स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं से संपर्क करेगी और जरुरतमंद लोगों तक सुविधा उपलब्ध करवाएगी।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि इस समिति की अगुवाई प्रान्त संगठन मंत्री पवन मिश्रा करेंगे। इस समिति में सभी जिलों के अध्यक्ष, महासचिव जिला स्तर व उसके बाद खण्ड स्तर पर समिति को सहयोग हेतु टीमों का गठन करेंगे। प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ पुंडीर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के कार्यकर्ता इस महामारी में कंधे से कंधे मिलाकर सरकार के साथ खड़ा है और सरकार के हर आदर्शो का पालन करेंगे। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के कई कार्यकर्ता पहले से ही कोविड में सेवाएं दे रहे हैं।