बारिश व ओलावृष्टि से फसल तवाह, शाहपुर के धारकंडी के लोगों ने मांगी मदद

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

13 मई। शाहपुर के धारकंडी क्षेत्र की पंचायतों में भारी बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल तवाह हो गई है। बागवानों को भी नुकसान हुआ है । क्षेत्र के किसानों का कहना है कि खेतों में खड़ी फसल लगभग 80 प्रतिशत बर्बाद हो गई है जिस कारण उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान हुआ है । वीरवार को क्षेत्र के किसानों ने नायव तहसीलदार दरीणी के माध्यम से उपयुक्त कांगड़ा को एक ज्ञापन दे कर किसानों को मुआवजा देने की गुहार लगाई है।

जिला पार्षद रितिका शर्मा, राजेन्द्र शर्मा उप प्रधान दरीणी, पूर्व समिति सदस्य व ब्लाक कांग्रेस महासचिव अक्षय कुमार अत्री, आशीष कुमार, सुरेंद्र कुमार, विपन शर्मा, प्रेमचंद, अरविंद कुमार, रविंद्र कुमार, संजीव कुमार, सुनील कुमार, अश्विनी कुमार, रमन कुमार, सोमदत्त, अमींचंद, विनोद कुमार, चमन लाल, प्रेमचंद, राकेश कुमार व नरेश कुमार सहित अनेक लोगों ने धारकंडी के किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *