आवाज़ ए हिमाचल
13 मई। हिमाचल पुलिस ने जिलों के लिए 1500 पुलिसकर्मी यानी 40 रिजर्व और अतिरिक्त तैनात की हैं। इसके अलावा 800 गृहरक्षकों को भी तैनात किया गया है। पुलिस ऑक्सीजन प्लांट की भी सुरक्षा और सप्लाई भी सुनिश्चित कर रही है। पुलिस के अनुसार राज्य में आठ ऑक्सीजन प्लांट हैं। ये मंडी, शिमला, सिरमौर और ऊना में हैं । इनकी कुल उत्पादन क्षमता 3,800 सिलेंडरों की है। जिसमें डी टाइप जंबो सिलेंडर और बी टाइप मध्यम आकार के सिलेंडर दोनों शामिल हैं। हिमाचल में ऑक्सीजन की दैनिक आवश्यकता 35 से 38 मीट्रिक टन तक होती है। इसे हिमाचल पुलिस के द्वारा ही विभिन्न स्थानों पर पहुंचाया जाता है।
हिमाचल प्रदेश में अगर कोरोना कर्फ्यू और आगे बढ़ता है तो उस सूरत में पुलिस बल भी और तैनात होगा। हालांकि कर्फ्यू पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन पुलिस अभी से तैयार है। अभी करीब डेढ़ हजार पुलिस कर्मी कोविड डयूटी कर रहे हैं। इसके अलावा थानों में कानून व्यवस्था देखने के लिए तैनात स्टाफ भी फील्ड में भेजा गया है। प्रदेश में 750 गृह रक्षकों की कोविड ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा करीब तीन हजार गृह रक्षकों को थानों में तैनाती दी गई है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने 20 रिजर्व जिलों में अतिरिक्त तैनात की थी। एक रिजर्व में करीब 28 कर्मी होते हैं।