आवाज़ ए हिमाचल
12 मई। देश के साथ-साथ कोरोना संक्रमण की प्रदेश में भी रफ्तार तेज होती जा रही है। हर रोज हिमाचल में चार हजार से अधिक लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। अब तक प्रदेश की करीब दो प्रतिशत आबादी वायरस की चपेट में आ चुकी है। परन्तु ख़ुशी की बात यह है कि 2 प्रतिशत आबादी में से 1.30 प्रतिशत आबादी ने इस कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है ।
2011 की जनगणना के आधार पर हिमाचल में करीब 68.6 लाख की आबादी में से एक लाख 35 हजार के अधिक लोग कोराना वायरस से ग्रसित हो चुके हैं। वहीं 99 हजार के अधिक लोग इस वायरस को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं। इसके साथ ही 1.35 लाख संक्रमित मरीजों में से 1925 की मौत दर्ज की गई है। वहीं 25 प्रतिशत संक्रमित मरीज अभी भी वायरस से जंग लड़ रहे हैं।